राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में 30 जून 2023 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में 30 जून 2023 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां में 30 जून 2023 से प्रवेश प्रक्रिया शुरू

नगरोटा सूरियां :  प्रेम स्वरूप शर्मा /  राजकीय महाविद्यालय


नगरोटा सूरियां में दिनांक 30 जून 2023 से प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। बीए, बीकॉम बीएससी तथा बीसीए प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी 30 जून से 8 जुलाई सायं 4:00 बजे तक आवेदन कर दें। 8 तारीख को सायं 5:00 बजे मेरिट लिस्ट सूचना पट्ट पर प्रकाशित की जाएगी। प्रथम मेरिट लिस्ट वाले विद्यार्थी 10 से 12 जुलाई तक का अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। इसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट 12 तारीख को प्रकाशित की जाएगी। 12 जुलाई की सूची वाले विद्यार्थी 13 तथा 14 जुलाई को फीस जमा करवा सकते हैं। द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थी भी 30 जून से 8 जुलाई तक प्रवेश ले सकते हैं, इसके पश्चात विलंब शुल्क लिया जाएगा। विद्यार्थी शीघ्र ही महाविद्यालय के कार्यालय से प्रोस्पेक्टस प्राप्त करें तथा इसके लिए संबंधित दस्तावेज साथ लाएं। जिसमें 10वीं, 12वीं की अंक तालिका, चरित्र प्रमाण पत्र, कन्या छात्राओं के लिए बोनाफाइड हिमाचली तथा अपना अनुसूचित जाति अथवा जन जाति प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं। द्वितीय तथा तृतीय वर्ष के विद्यार्थी पिछली कक्षा की अंकतालिका साथ लाएं तथा उपरोक्त प्रमाण पत्र भी साथ लाएं। हिमाचल बोर्ड के अतिरिक्त बोर्ड वाले विद्यार्थी माइग्रेशन प्रमाण पत्र भी साथ लाएं। इसके लिए विद्यार्थी अपने साथ अपनी दो एवं अपने माता-पिता या अविभावक की एक फोटो अवश्य लाएं। यह सूचना महाविद्यालय के प्राचार्य तथा प्रवेश समिति के माध्यम से प्राप्त हुई।

कोई टिप्पणी नहीं