नूरपुर पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कसा शिकंजा - Smachar

Header Ads

नूरपुर पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कसा शिकंजा

नूरपुर पुलिस ने यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों पर कसा शिकंजा

बिना हेलमेट और ट्रिपल राइडिंग पर है विशेष फ़ोकस,यातायात पुलिस के साथ ऑटोमैटिक चालान भी किए जा रहे जनरेट


नूरपुर:भूषण शर्मा / नूरपुर पुलिस ट्रैफिक नियमों को लेकर विशेष अभियान चला रही है।डीएसपी नूरपुर विशाल वर्मा की माने तो इसके लिए जहाँ यातायात पुलिस विसुअल चालान जिसमें ट्रिपल राइडिंग,बिना हेलमेट और बिना सीट बेल्ट के चालानों पर जोर दे रही है वही ऑटोमैटिक चालान के जरिये भी इस प्रक्रिया को अंजाम दिया जा रहा है।

विशाल वर्मा ने बताया कि इस अभियान का मूलतः मकसद यही है कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जाए।उन्होंने कहा कि दुर्घटना में मौत का कारण ज्यादातर हेड इंज्यूरी होती है जो बिना हेलमेट के कारण होती है।वहीं सीट बेल्ट भी चालक का दुर्घटना से बचाव करती है। उन्होंने कहा कि वो आम जनता से अपील करना चाहते है कि इस अभियान में वो पुलिस का सहयोग करें और यातायात नियमों की अवहेलना करने से बचें।




कोई टिप्पणी नहीं