विश्वविद्यालय मंडी में पहली बार जियो इन्फॉर्मेटिक्स कोर्स होगा शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

विश्वविद्यालय मंडी में पहली बार जियो इन्फॉर्मेटिक्स कोर्स होगा शुरू

विश्वविद्यालय मंडी में पहली बार जियो इन्फॉर्मेटिक्स कोर्स होगा शुरू


एसपीयू के रजिस्ट्रार मदन कुमार ने बताया कि अगले महीने तक आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार होगी। इसके बाद एसपीयू काउंसलिंग का शेड्यूल तैयार करेगा।

कोर्स के लिए स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। डिग्री के आधार पर ही विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। हालांकि, पूर्व में कोर्स की प्रवेश परीक्षा करवाने की योजना थी, लेकिन यह सिरे नहीं चढ़ी।

इससे पहले कोर्स के लिए युवाओं को बाहरी राज्यों का रुख करना पड़ता था। अब प्रदेश में इस कोर्स के शुरू होने पर युवाओं को बाहर नहीं जाना पड़ेगा और उन्हें बेहतर अवसर मिलेंगे।इसके लिए मेरिट के आधार पर चयन किया जाएगा। हालांकि, कोर्स के लिए पहले प्रवेश परीक्षा करवाई जानी थी, मगर यह व्यवस्था न होने के कारण अब एसपीयू स्वयं मेरिट के आधार इसकी सीटें भरेगा।कोर्स में करीब 40 सीटें भरी जाएंगी। इसके लिए अगले माह प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। यह कोर्स विज्ञान और प्रौद्योगिकी से संबंधित है।

कोई टिप्पणी नहीं