देश दुनिया से कटा चंबा का संपर्क। - Smachar

Header Ads

Breaking News

देश दुनिया से कटा चंबा का संपर्क।

 जमकर बरसे मेघ, देश दुनिया से कटा चंबा का संपर्क। 



बकानी के पास रावी के उफान से बहा लकड़ी का पुल 

दूरसंचार समेत निजी कंपनियों का नेटवर्क बंद 


चंबा में 2 दिनों से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है शनिवार से से जारी बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा इस दौरान 48 घंटे की बारिश से लोग घरों में  दुबकने को मजबूर हो गए । भरमौर पठानकोट एनएच पर वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से ठप रही चंबा शहर के साथ हरदास पुरा, भट्टी नाला, परेल, उदयपुर, मेहला समेत आसपास अन्य जगह पर भूस्खलन से वाहनों समेत पैदल लोगों की आवाजाही बंद रही इस दौरान हालांकि एनएच प्राधिकरण की मशीनरी मार्ग को बहाल करने के लिए तैयार थी लेकिन झमाझम बारिश का दौर रहने के कारण मार्ग को बाहर नहीं किया जा सका इस दौरान पुलिस समेत अन्य विभागों की टीम में भी मौजूद रही। बारिश का दौर जारी रहने से रवि नदी अपने पूरे उफान पर थी बकानी के पास वर्षों पुराना पुल नदी के बहाव में तिनके की भांति बह गया गनीमत रहेगी इस दौरान पुल से कोई नहीं गुजर रहा था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था डीसी चंबा अपूर्व देवगन तथा एसपी अभिषेक यादव ने दोपहर को चंबा बस स्टैंड मेरा भी किनारे जाकर व्यवस्था का जायजा लिया तथा मौके पर तैनात टीम को सतर्क रहने के निर्देश दिए उन्होंने लोगों से भी अपील की है कि लोग बेवजह घर से बाहर ना निकले जब तक बारिश से स्थिति सामान्य नहीं हो जाती है चंबा के अलावा तीसा में भी के संपर्क मार्ग भूस्खलन के कारण बह गए 


बीएसएनएल समेत अन्य निजी कंपनी का नेटवर्क बंद

लगातार बारिश वह तूफान के कारण रविवार को बीएसएनएल समेत एयरटेल व अन्य निजी कंपनियों का नेटवर्क बंद रहा लोग एक दूसरे से संपर्क नहीं कर पाए जिसके कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा दोपहर 11:00 बजे के बाद पूरे जिले में लोगों का एक दूसरे से संपर्क कट गया मौसम की जानकारी के लिए जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई आपदा प्रबंधन की टीम से भी लोगों का संपर्क नहीं हो पाय

कोई टिप्पणी नहीं