हरसर ग्राम पंचायत के नगरोटू गांव में घर के बीचों बीच विद्युत विभाग की तार टूटी हादसा होते-होते टला,
हरसर ग्राम पंचायत के नगरोटू गांव में विद्युत विभाग की तार टूटी हादसा होते-होते टला
आपको बता दें कि स्थानीय लोगों का कहना है कि हमने इसके लिए बहुत समय पहले ही विद्युत विभाग को सूचित किया था परंतु उन्होंने इस पर कोई भी कार्यवाही ना की और आज यह तार टूट गई यह तार घर के बीचो बीच टूटकर आ गिरी गनीमत यह रही कि इस तार की चपेट में कोई भी ना आया नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था क्योंकि छोटे-छोटे बच्चे घर के आंगन में खेल रहे थे और बड़े बुजुर्ग आंगन में चारपाई बिछा कर सोए हुए थे यहां पर यह तारा गिरी।
तो वहीं विद्युत विभाग एसडीओ धीमान का कहना है कि मुझे इसके बारे में लिखित में पहले कोई भी सूचना ना थी परंतु अभी पता चला है तो जेई को भेजकर इस समस्या का समाधान किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं