समकेहड़, पपाहन व झोंका रतियाल के ग्रामीणों ने प्रवासी गुज्जरों को बाहर निकालने को लेकर शिकायत पत्र सौंपा पुलिस थाना जवाली में - Smachar

Header Ads

Breaking News

समकेहड़, पपाहन व झोंका रतियाल के ग्रामीणों ने प्रवासी गुज्जरों को बाहर निकालने को लेकर शिकायत पत्र सौंपा पुलिस थाना जवाली में

समकेहड़, पपाहन व झोंका रतियाल के ग्रामीणों ने प्रवासी गुज्जरों को बाहर निकालने को लेकर शिकायत पत्र सौंपा  पुलिस थाना जवाली में



जवाली: विधानसभा क्षेत्र जवाली के अधीन पंचायत समकेहड़, पपाहन व झोंका रतियाल के ग्रामीण अपने-अपने पंचायत प्रधानों के नेतृत्व में पुलिस थाना जवाली में पहुंचे तथा बाहरी राज्यों से आए प्रवासी गुज्जरों को यहां से बाहर निकालने को लेकर शिकायत पत्र दिया। पंचायत झोंका रतियाल के प्रधान लेख राज, समकेहड़ पंचायत प्रधान आशा देवी, पपाहन पंचायत प्रधान नीतीश कुमार, सहित बीडीसी शिंपू जरियाल, संजय राणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य रविन्द्र इंदी, बीडीसी शिंपू जरियाल, संजय राणा इत्यादि ने कहा कि प्रवासी गुज्जर बाहरी राज्यों से आकर मवेशियों सहित सिद्धाथा एरिया में रह रहे हैं जिससे सलूणी हत्याकांड जैसी घटना घटित होने का अंदेशा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पौंग झील किनारे मवेशी गन्दगी फैला रहे हैं लेकिन वन्य प्राणी विभाग कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणी विभाग पुलिस-प्रशासन को साथ लेकर प्रवासी गुज्जरों को यहां से बाहर निकालें जिसमें हम सब गांववासी भी विभाग का साथ देंगे और अगर तीन दिन में प्रवासी गुज्जरों को यहां से हटाया नहीं गया तो सभी लोग ट्रैक्टरों से वन्य प्राणी विभाग की जमीन पर हल चलाएंगे। उनके साथ वन्य प्राणी विभाग के गार्ड विनय कुमार भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं