मैरा व हरसर स्थित एयरटेल टावरों पर चार-चार लाख के दो-दो बेसबैंड यूनिट चोरी
मैरा व हरसर स्थित एयरटेल टावरों पर चार-चार लाख के दो-दो बेसबैंड यूनिट चोरी
एक्सपर्ट चोरों ने बड़ी मुस्तैदी से चोरी को दिया अंजाम
जवाली:रतिक्ष कुमार / पुलिस थाना जवाली के अधीन एयरटेल टावर मैरा व हरसर में शुक्रवार रात्रि चोरों द्वारा बेसबैंड यूनिट को चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। प्राप्त जानकारी अनुसार मैरा व हरसर टावर में चोरों द्वारा शुक्रवार रात्रि करीबन 11 बजे चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। मैरा टावर के तकनीशियन केशव वर्मा व हरसर टावर के तकनीशियन अजय ने बताया कि शुक्रवार रात्रि को चोर टावरों से दो-दो बेसबैंड यूनिट चोरी करके ले गए हैं जिनकी कीमत करीबन 8लाख बनती है। उन्होंने कहा कि चोरों में मेन गेट का ताला तोड़ने की बजाए फेंसिंग क्रॉस की है तथा अंदर जाकर पहले डोर ओपन के सायरन को तोड़ा था बाद में बेसबैंड यूनिट को चोरी करके भाग गए। उन्होंने कहा कि चोर काफी एक्सपर्ट हैं क्योंकि जहां से बेसबैंड यूनिट चोरी किए गए हैं वहां पर चार हजार केबी की बिजली सप्लाई का करंट होता है। इसकी शिकायत पुलिस थाना जवाली में की गई है तथा पुलिस ने मौका पर पहुंचकर तफ्तीश भी की है। पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
एसपी अशोक रत्न के बोल....
इस बारे में एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने कहा कि पुलिस ने मामले दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं