सहारा युवा मंडल रोपा ने अस्पताल सांसद मोबाइल सेवा के तहत रोपा में लगवाया स्वास्थ्य शिविर - Smachar

Header Ads

Breaking News

सहारा युवा मंडल रोपा ने अस्पताल सांसद मोबाइल सेवा के तहत रोपा में लगवाया स्वास्थ्य शिविर

सहारा युवा मंडल रोपा ने अस्पताल सांसद मोबाइल सेवा के तहत रोपा में लगवाया स्वास्थ्य शिविर


अस्पताल सांसद मोबाइल सेवा के तहत ग्राम पंचायत रोपा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । इस शिविर का आयोजन राज्य स्तरीय उत्कृष्ट युवा मंडल पुरस्कार विजेता 2023 सहारा युवा मंडल रोपा द्वारा करवाया गया । शिविर में 56 परिवारों ने अपने स्वास्थ्य की जांच करवाई और निशुल्क दवाइयां प्राप्त की तथा निशुल्क टेस्ट करवाए ।  

सहारा युवा मंडल रोपा के प्रधान शशिपाल ने बताया कि हमीरपुर के सांसद, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में पिछले 6 वर्षों से यह अस्पताल सेवा लोगों को घर द्वार उपलब्ध करवाई जा रही है और इससे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को बहुत लाभ प्राप्त होता है उनके निशुल्क टेस्ट होते हैं और दवाइयां निशुल्क मिलती हैं एक तरह से लोगों का नियमित स्वास्थ्य जांच होती है ।

कोई टिप्पणी नहीं