पंचायत हरसर में विकासकार्यों में अड़ंगा डाल रहे उपप्रधान सहित वार्ड नं- सात व पांच के सदस्य, जॉबकार्डधारकों को नहीं मिला रोजगार
पंचायत हरसर में विकासकार्यों में अड़ंगा डाल रहे उपप्रधान सहित वार्ड नं-सात व पांच के सदस्य, जॉबकार्डधारकों को नहीं मिला रोजगार
गत छह माह से जॉबकार्डधारकों को नहीं मिला रोजगार, धारकों में रोष,पंचायत को बर्खास्त करने की उठने लगी मांग
जवाली: विकास खंड नगरोटा सूरियां के अधीन ग्राम पंचायत हरसर में प्रधान व उपप्रधान सहित वार्ड सदस्यों की आपसी खींचातान के चलते पिछले छह माह से विकासकार्य ठप पड़े हैं। मनरेगा के तहत कोई भी कार्य न होने के कारण मनरेगा जॉबकार्डधारकों को रोजगार नहीं मिल पा रहा है। मनरेगा कार्य न लगने के कारण स्टोर में रखा सीमेंट खराब होने की कगार पर पहुंच चुका है। पंचायत के रास्तों की हालत खराब पड़ी है जिनसे गुजरना मुश्किल हो रहा है। पहले जब भी ग्राम सभा हुई तो प्रधान सहित वार्ड नं-तीन की सदस्य कार्रवाई रजिस्टरी में हस्ताक्षर कर देती हैं जबकि उपप्रधान सहित अन्य सदस्य हस्ताक्षर नहीं करते हैं। पंचायतवासियों ने कहा कि पंचायत की आपसी खींचातान का खामियाजा जनता को भुगतना पड़ रहा है। छह माह में एक भी कार्य नहीं हो पाया है। अभी गत दिवस हुई बैठक में भी उपप्रधान सहित दो पंचायत सदस्यों ने जबरन ही कार्रवाई रजिस्टर को बन्द करवा दिया। जिससे जनता का कोई भी काम नहीं डाला जा सका। जनता ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सूक्खु, जिलाधीश कांगड़ा डॉ निपुण जिंदल व बीडीओ नगरोटा सूरियां शाम सिंह से मांग की है कि सारी पंचायत को ही बर्खास्त करवाकर दोबारा से चुनाव करवाया जाए।
पंचायत प्रधान ममता चौधरी के बोल
इस बारे में पंचायत प्रधान ममता चौधरी ने कहा कि ग्राम सभा में उपप्रधान सहित वार्ड नं-सात व पांच के सदस्य बाधा डालते हैं।और ना तो काम करेगें ना ही होने देगें,उन्होंने कहा कि गत दिवस भी पंचायत सभा में उपप्रधान रक्षपाल सिंह, वार्ड नं-सात के सदस्य संजय कुमार व वार्ड नं-पांच की सदस्य कुसुम लता ने बाधा डाली तथा मुझे जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस थाना जवाली में की गई है। उन्होंने कहा कि बीडीओ से भी सरकारी कार्य में उक्त लोगों द्वारा बाधा डालने की शिकायत दो बार की गई है। परन्तु कोई हल नहीं निकला जाए इस बारे उपप्रधान रक्षपाल सिंह, वार्ड सदस्य संजय कुमार व कुसुम लता ने कहा कि प्रधान द्वारा लगाए गए आरोप निराधार हैं। उन्होंने कहा कि यह हमें फंसाने का षड्यंत्र है।
पंचायत सचिव विजय कुमार के बोल
इस बारे में पंचायत सचिव विजय कुमार ने कहा कि गत दिवस पंचायत के कार्रवाई रजिस्टर को उपप्रधान सहित वार्ड सदस्य ने अपनी मनमर्जी से साइन करके कार्रवाई को बन्द कर दिया।
बीडीओ शाम सिंह के बोल
इस बारे में बीडीओ नगरोटा सूरियां शाम सिंह से बात हुई तो उन्होंने कहा कि मैं स्वयं पंचायत में जाऊंगा तथा जांच करूंगा कि किस कारण से कार्य नहीं हो रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं