पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत गांव चलवाडा में गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत गांव चलवाडा में गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई


 

नूरपूर - संजीव महाजन

पुलिस जिला नूरपुर में पुलिस द्वारा नशा तस्करों पर बड़ी कार्यवाही

नशा तस्कर से  77.75 ग्राम हेरोइन/ चिट्ठा ,630 नशे के कैप्सूल व 11690 रुपए
 बरामद किए



पुलिस जिला नूरपुर में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ चलाए अभियान के तहत पुलिस थाना ज्वाली के अन्तर्गत गांव  चलवाडा में गुप्त सूचना के आधार पर नशा तस्करों के 
खिलाफ बड़ी कार्यवाही अमल में लाई गई है
 जिसमें विशाल पुत्र चन्दन कुमार निवासी गांव व डाकघर चलवाडा तहसील ज्वाली के कब्जे से 
77.75 ग्राम हेरोइन/चिट्ठा ,प्रोप्रानोलोल एचसीएल 
 टेबलेट 520  व एल्प्राजोलम  टेबलेट 110 तथा 11690 रुपए नगद बरामद हुए हैं


 पुलिस जिला नूरपुर एसपी अशोक रत्न ने मामले की पुष्टि
 करते हुए बताया कि उपरोक्त व्यक्ति को गिरफ्तार करके 
उसके खिलाफ अभियोग अधीन धारा 21,22,27-61-85 
एनडीपीएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया है । नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा और नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं