सेना के जवान का राजस्थान में टेंपरेचर ज्यादा होने के कारण दिमागी नस फटने से हुआ निधन - Smachar

Header Ads

Breaking News

सेना के जवान का राजस्थान में टेंपरेचर ज्यादा होने के कारण दिमागी नस फटने से हुआ निधन

सेना के जवान का राजस्थान में टेंपरेचर ज्यादा होने के कारण दिमागी नस फटने से हुआ निधन


हरियाणा के नरवाणा बेलरखां गांव के शोभित को बचपन से ही देश सेवा का जुनून था और वह 12वीं कक्षा में दाखिला लेते ही रेस लगाकर आर्मी की तैयारी करने लगा था। 12वीं कक्षा के बाद शोभित ने आर्मी भर्ती क्लीयर की और 18 साल की उम्र में ही देश सेवा की खातिर बार्डर की ड्यूटी पर चढ़ गया। पिछले कई माह से राजस्थान के जोधपुर में शोभित की ड्यूटी थी और बताया जा रहा है वहां तापमान बहुत ज्यादा था, इस कारण उसकी दिमाग की नस फट गई। उसे आर्मी अस्पताल में दाखिल करवाया गया। दो दिन तक दाखिल रहने के बाद 29 जून को शोभित ने अंतिम सांस ली। 30 जून को कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शनिवार सुबह गांव में शोभित का पार्थिव शरीर लाया गया। माता-पिता और परिवार के सदस्यों के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे थे। शोभित की मां शोभित अमर रहे के नारे लगा रही थी। शोभित के पिता कच्चे कर्मचारी के तौर पर नर्सरी में काम करते हैं। मां घर पर ही रहती हैं।

आर्मी के जवानों ने सलामी ली और हजारों लोगों ने नम आंखों से शोभित को अंतिम विदाई दी। इस दौरान लोगों का हुजूम उमड़ गया था। चारों तरफ देशभक्ति के नारे लगे ।

कोई टिप्पणी नहीं