पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते छन्नी के एक घर की तलाशी दौरान पुलिस ने 10 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट करने में सफलता हासिल की है ।
पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते छन्नी के एक घर की तलाशी दौरान पुलिस ने 10 हजार लीटर कच्ची शराब बरामद कर नष्ट करने में सफलता हासिल की है ।
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
इस बारे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छन्नी के एक घर की तलाशी ली जिस दौरान बहां पर पुलिस के हाथ 10 हजार लीटर कच्ची शराब लगी ।
जिस पर पुलिस ने तुरन्त उसे नष्ट करते हुए घर के मालिक को चेताबनी देकर छोड़ा ।
कोई टिप्पणी नहीं