इंदौरा के बाद फतेहपुर बनने लगा चिट्टे का गढ़, बीती रात बनाल में 156 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया चिट्टे का सप्लायर - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंदौरा के बाद फतेहपुर बनने लगा चिट्टे का गढ़, बीती रात बनाल में 156 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया चिट्टे का सप्लायर

इंदौरा के बाद फतेहपुर बनने लगा चिट्टे का गढ़, बीती रात बनाल में 156 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया चिट्टे का सप्लायर



फतेहपुर वलजीत ठाकुर 


आपको बता दें पंजाब की सीमा से सटा इंदौरा पहले ही चिट्टे का गढ़ बन चुका है लेकिन अब फतेहपुर भी चिट्टे का गढ़ बनने की ओर अग्रसर है ।

जिसका ताजा उदाहरण बीती रात बनाल में देखने को मिला जहां पर चिट्टे के सप्लायर को 156 ग्राम चिट्टे से साथ पकड़ा गया है

इस बारे मंगलवार को जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया बीती रात फतेहपुर पुलिस ने बनाल में नांकाबदी दौरान पंजाब के अमृतसर के निवासी एक युबक़ सुभाष पुत्र मदन लाल  को 156 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ने में सफलता हासिल की है । बताया पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ पुलिस थाना फतेहपुर में मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है ।

ज्ञात रहे इतनी बड़ी चिट्टे की खेप पहले शायद ही पुलिस के हाथ लगी हो ।

लेकिन हैरानी इस बात की है कि चिट्टा सप्लायर इतनी ज्यादा मात्रा में चिट्टा किसी एक खरीददार को बेचने जा रहा था ।

या खरीददारों की संख्या ज्यादा होगी ।

यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन सूत्र बताते हैं कि चिट्टे का कारोबार उक्त क्षेत्र में काफी समय से फलफूल रहा है ।

कोई टिप्पणी नहीं