प्रदेश भर में भाटकीधार स्कूल का +2कक्षा का परिणाम इस वर्ष रहा कम, नकल रोको अभियान रहा सफल - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रदेश भर में भाटकीधार स्कूल का +2कक्षा का परिणाम इस वर्ष रहा कम, नकल रोको अभियान रहा सफल

 प्रदेश भर में भाटकीधार स्कूल का +2कक्षा का परिणाम इस वर्ष रहा कम, नकल रोको अभियान रहा सफल


नरेंद्र सूर्यवंशी गोहर/मंडी - प्रदेश भर में जहां हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा सबसे कम समय में इस वर्ष +2कक्षा का परिणाम घोषित किया गया।वहीं विगत वर्षों के परिणामों की रिपोर्ट को मध्य नजर यह कहा जा सकता है कि वार्षिक परिणाम प्रतिशत हर वर्ष कम होता जा रहा है।इस बार प्रदेश भर में परिणाम प्रतिशत 73.76प्रतिशत रहा।

वहीं सराज विधानसभा क्षेत्र का भाटकीधार स्कूल पेपर के समय जिला व प्रदेश भर में चर्चा का विषय रहा था ।क्योंकि यहां स्थानीय युवाओं द्वारा नकल को पूर्णतः समाप्त करने हेतु कुछ अहम कदम उठाए गए।जिससे सभी परीक्षार्थी व अध्यापक तथा अन्य प्रबंधकर्ता समय रहते सजग हो गए थे।जिससे एग्जामिनर व शिक्षक नकल पर कमर कसने हेतु सक्षम रहे।जिसका परिणाम यह रहा कि जमा दो कक्षा मे विद्यार्थी अपनी मेहनत व संघर्ष के बलबूते ही पास हो सके या निर्धारित अंक ले पाए।स्कूल का वार्षिक परिणाम अपने इतिहास में पहली बार इतना कम रहा ।जिसमे कुल 20 छात्रों में से पूरी तरह 6विद्यार्थी ही पास हो पाए।नकल रोको अभियान के संदर्भ में समाजसेवक तुलेश कुमार ठाकुर का कहना है कि, "नकल हमारे युवा भविष्य को घनघोर अंधेरे में डालने की पहली सीढ़ी है।इसके पश्चात ताउम्र युवाओं को जीवन में ऐसे ऐसे समझौते करने पड़ते है जिससे वह अपनी वास्तविकता को भूल एक अलग सी दुनिया में जीने लगता है।साथ ही उन्होंने सभी स्कूल के +2 विद्यार्थियों को इस वास्तविक परीक्षा हेतु बधाई दी और आने वाले समय में जीवन की परीक्षाओं व संघर्ष हेतु शुभकामनाएं दी।

उन्होंने सरकार ,शिक्षा विभाग व अभिभावकों को कड़े शब्दों में कहा है कि वे उज्ज्वल भविष्य के प्रति तथा देशहित को ध्यान में रखते हुए नकल को प्रदेश भर में आने वाले समय में पूरी तरह बंद करने हेतु सख्त कदम उठाए।साथ ही शुरुआती सत्र से ही सभी प्रदेश में विद्यालयों में शिक्षा स्तर को सुधारने हेतु शिक्षकों की नियुक्ति करना निर्धारित करें। ताकि उज्ज्वल भविष्य के साथ जरा भी छेड़छाड़ न हो सके।"

कोई टिप्पणी नहीं