केंद्र सरकार पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन पे कमीशन का बकाया पंजाब सरकार जारी करें अन्य राज्यों की तरह पंजाब सरकार अपने कर्मचारियों पेंशनरों को 50% डीए दिया जाए सतीश राणा
केंद्र सरकार पंजाब सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन पे कमीशन का बकाया पंजाब सरकार जारी करें अन्य राज्यों की तरह पंजाब सरकार अपने कर्मचारियों पेंशनरों को 50% डीए दिया जाए सतीश राणा
सुजानपुर 25मई (पंकज , अविनाश शर्मा) पंजाब कर्मचारी पेंशनर संयुक्त फ्रंट जिला पठानकोट के कोऑर्डिनेटर नरेश कुमार की अध्यक्षता में केंद्र सरकार पंजाब सरकार के खिलाफ रोष प्रदर्शन लेवर सैड पठानकोट करने बाद शहर में रोष मार्च निकाला गया जिसमें विशेष रूप कन्वीनर गुरनाम सैनी, सत्य प्रकाश ,गुरदयाल सैनी युवराज , निशांत सिंह, अमरीक सिंह, बलवंत सिंह, शंभू शर्मा, राम दास शर्मा , राजिंदर धीमान शामिल हुए । इस मौके पर
संबोधन करते हुए नरेश कुमार, गुरनाम सैनी , गुरदयाल सैनी, सत्य प्रकाश, डॉक्टर लेखराज शर्मा, राम प्रकाश शर्मा, रमेश अवस्थी , प्रिंसिपल मंगलदास , चमन लाल गुप्ता, राम दास शर्मा , विशाल वीर, तेजवीर ने कहा कि पिछली सरकार द्वारा कर्मचारियों के भत्तों में भारी कटौती की गई थी जिसके कारण पंजाब के समूचे कर्मचारी पेंशनर्स विरोध स्वरूप पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी उन्होंने कहा पंजाब में आम आदमी पार्टी सरकार बनने के बाद कर्मचारी पेंशनरों को बहुत आशा थी कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान कर्मचारी पेंशनरों की मांगों पर खरा उतरेंगे उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार को 2 वर्ष हो गए हैं उन्होंने कहा कि चंडीगढ़, जम्मू कश्मीर, हरियाणा, हिमाचल सरकार द्वारा अपने कर्मचारियों को डीए 50% दिया जा रहा है जबकि पंजाब सरकार द्वारा कर्मचारियों को 38% डीए दिया जा रहा है वही पुरानी पेंशन लागू की जाए, पे कमीशन का बकाया नहीं दिया जा रहा उन्होंने कि मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा पंजाब के आउटसोर्स, अस्थाई कर्मचारी रेगुलर करने की घोषणा की गई है उसको अमलीजामा बनाकर अस्थाई कर्मचारियों को रेगुलर किया जाए जो कर्मचारी भत्तों में कटौती की गई है उनको बहाल किया जाए उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी ने कर्मचारियों के साथ जो चुनावी वादे किए हैं उनको पंजाब सरकार शीघ्र पूरे करें जिसके तहत वेतन आयोग की त्रुटियां दूर की जाए, , पुरानी पेंशन स्कीम 1972 रूल के मुताबिक लागू की जाए, पे कमीशन का बकाया जनवरी 2016 से दिया जाए,12 प्रतिशत डीए की किसते का बकाया दिया जाए , मेडिकल कैशलेस सुविधा दी जाए, फील्ड कर्मचारियों को टाइमस्केल दिया गया उन्होंने कहा कि मृतक कर्मचारियों के आश्रितों को बिना शर्त नौकरी दी जाए, वही दर्जा चार दर्जा, 3दर्ज कर्मचारियों को बिना टेस्ट तरक्की दी जाए पे कमीशन की त्रुटियां दूर की जाए । इस मौके पर प्रधान नरेश कुमार, प्रधान गुरनाम सिंह सैनी लेखराज शर्मा ,चमन लाल गुप्ता , मंगलदास, चमन लाल ,सुखविंदर पाल, सत्य प्रकाश, प्रधान रामदास शर्मा ,रतन चंद ,महेश लाल ,विक्रमजीत ,इकबाल सिंह, राम सिंह, नरेश कुमार,ठाकुर दिनेश सिंह, संजीव कुमार, हरविंदर सिंह ,बक्शी राम ,तिलकराज, बलवंत सिंह , राजिंदर धीमान, ,विजय कुमार ,केवल देव, रामदास, मास्टर राज पाल, मास्टर बलवंत राय शर्मा,विनोद अत्री ,अमृतपाल सिंह , गुरमेल सिंह कुलवंत सिंह,रविंदर सिंह, मुकुंद लाल सैनी, देवराज टंडन, प्रेम सागर,केवल कुमार, सिंह, बलविंदर सिंह, मोहिंदर सिंह सतीश शर्मा, नरिंदर कुमार, राजेश लवली, अविनाश चंद्र आदि उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं