बिरहा के सुल्तान शिव कुमार बटालवी की 51वीं जयंती 6 मई को शिव कुमार बटालवी ऑडिटोरियम, बटाला में मनाई जाएगी - Smachar

Header Ads

Breaking News

बिरहा के सुल्तान शिव कुमार बटालवी की 51वीं जयंती 6 मई को शिव कुमार बटालवी ऑडिटोरियम, बटाला में मनाई जाएगी

 बिरहा के सुल्तान शिव कुमार बटालवी की 51वीं जयंती 6 मई को शिव कुमार बटालवी ऑडिटोरियम, बटाला में मनाई जाएगी


बटाला,  (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) बिरहा के सुल्तान शिव कुमार बटालवी की 51वीं जयंती सोमवार 6 मई को शिव कुमार बटालवी ऑडिटोरियम, जालंधर रोड बटाला में मनाई जाएगी। यह जानकारी देते हुए . शिव कुमार बटालवी आर्ट एंड कल्चरल सोसायटी बटाला के अध्यक्ष डॉ रविंदर सिंह ने कहा कि बिरहा के सुल्तान शिव कुमार बटालवी की पुण्य तिथि के अवसर पर कवि दरबार और शिव गायन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

डॉ रविंदर ने आगे बताया कि इवेंट 6 मई को शाम 4 बजे शुरू होगा. सबसे पहले शिव कुमार बटालवी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए जाएंगे। इसके बाद शिव कुमार बटालवी को पंजाबी कविता और शिव कविता गायन को देने पर चर्चा होगी।


कोई टिप्पणी नहीं