इंदौरा के मण्ड में पुलिस ने अबैध खनन में जुटी एक पोकलेन मशीन को जब्त कर कार्रवाही की शुरू - Smachar

Header Ads

Breaking News

इंदौरा के मण्ड में पुलिस ने अबैध खनन में जुटी एक पोकलेन मशीन को जब्त कर कार्रवाही की शुरू

 इंदौरा के मण्ड में पुलिस ने अबैध खनन में जुटी एक पोकलेन मशीन को जब्त कर कार्रवाही की शुरू




फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

आपको बता दें जिला पुलिस नूरपुर द्वारा अबैध खनन के खिलाफ छेड़े गए अभियान को इंदौरा के मण्ड में एक बड़ी कामयावी मिली है जहां पर पुलिस ने अबैध खनन में जुटी एक पोकलेन मशीन को जब्त कर कार्रवाही शुरू कर दी है ।

इस बारे मंगलवार को जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस की टीम ने इंदौरा के तहत पड़ते मण्ड में अबैध खनन में जुटी एक पोकलेन मशीन को जब्त कर अबैध खनन में शामिल आरोपी आदित्य कटोच पुत्र रमेश कटोच के खिलाफ पुलिस थाना इंदौरा में मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरू कर दी है ।

बताया पुलिस ने मई माह में अबैध खनन के 70 चालान काट 11 लाख 25 हजार एक सौ रु जुर्माना बसूल किया है ।

बताया अबैध खनन के खिलाफ छेड़ा गया अभियान आगे भी जारी रहेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं