हिमकोफैड के डायरेक्टर ने बनाल में हिमकेयर कार्ड पर स्थिति की स्पष्ट,
हिमकोफैड के डायरेक्टर ने बनाल में हिमकेयर कार्ड पर स्थिति की स्पष्ट,
कहा विरोधी कॉर्ड बन्द होने की फैला रहे अफवाह
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
हिमकोफैड के डायरेक्टर रघुवीर सिंह पठानिया ने गुरुवार को बनाल में मीडिया से रूबरू होते हुए हिमकेयर कार्ड पर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि विरोधी हिमकेयर कार्ड बन्द होने की अफवाह फैला रहे हैं ।
उन्होने कहा ऐसा कुछ नही है बल्कि उनका भी दो -तीन अस्पतालों से सम्पर्क हुआ है ।< /p>
जिस पर अस्पताल प्रबन्धको ने कहा कि हिमकेयर कार्ड धारकों को स्वास्थ्य सुविधा दी जा रही है ।
कहा सरकार द्वारा किश्तों में राशि दी जा रही है।
कहा विरोधी जानबूझ कर सरकार की छवि खराब करने को ऐसी अफवाएं फैला रहे हैं ।
उंन्होने लाभार्थियों से अपील की है कि वह उक्त योजना का जरूर लाभ उठाएं ।
अगर फिर भी कोई समस्या बनती है तो सबंन्धित जिलाधीश के साथ सम्पर्क करें
कोई टिप्पणी नहीं