पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत बड़ी वतराहन में उचित मूल्य की दुकान पर शातिरों ने नगदी और खाद्य सामान को चुराकर घटना को अंजाम दिया है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत बड़ी वतराहन में उचित मूल्य की दुकान पर शातिरों ने नगदी और खाद्य सामान को चुराकर घटना को अंजाम दिया है।

 पुलिस चौकी रैहन के अंतर्गत आती ग्राम पंचायत बड़ी वतराहन में उचित मूल्य की दुकान पर शातिरों ने नगदी और खाद्य सामान को चुराकर घटना को अंजाम दिया है।


शातिरों ने दुकान के शटर को हल्का से उठाकर कुछ नगदी, दाल व खाद्य तेल को चुराया है।उचित मूल्य की दुकान के संचालक को चोरी का पता मंगलवार सुबह लगा। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह जब उन्होंने दुकान के शटर को उठा हुआ देखा। तो उन्होंने दुकान के अंदर जाकर जब सामान की पड़ताल की तो पाया कि वहां से 10 बोतल कड़वा तेल, 10 किलो दाल और लगभग पांच हजार नगदी गायब थी। ऐसे में उन्होंने तत्काल पुलिस चौकी रैहन को घटना को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस दिशा में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है। रैहन पुलिस चौकी प्रभारी पवन गुप्ता का कहना है कि इस विषय में उनके पास शिकायत आई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

ज्वाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !

कोई टिप्पणी नहीं