ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा स्कूल की छात्रा सातवें स्थान पर पूरे हिमाचल प्रदेश में तमन्ना चौधरी पुत्री प्रवीन कुमार रही। - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा स्कूल की छात्रा सातवें स्थान पर पूरे हिमाचल प्रदेश में तमन्ना चौधरी पुत्री प्रवीन कुमार रही।

 ज्वाली विधान सभा क्षेत्र के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मैरा स्कूल की छात्रा सातवें स्थान पर पूरे हिमाचल प्रदेश में तमन्ना चौधरी पुत्री प्रवीन कुमार रही।


जो कि इनके गांव मैरा पंचायत के मैरा में इनके पूरे हिमाचल में सातवें स्थान पर आने पर खुशी की लहर आ गई। तमन्ना ने पूरे हिमाचल में 700 मे से 693अकं लेकर 99 प्रतिशत अंक लेकर पूरे हिमाचल में अपने स्कूल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मैरा व अपने गांव मैरा को चार चांद लगा दिए। वहीं मैरा गांव से ही स्मृति पुत्री विजय कुमार 700मे से 682 अंक लेकर 97.4 प्रतिशत स्कूल में दूसरे स्थान व अंजुली पुत्री तरसेम लाल ने भी 700 मे से 678 अंक 96.85 प्रतिशत अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ कर स्कूल का परचम लहराया।

तमन्ना ने वताया की वह अपना इस पूरे हिमाचल में 7वां स्थान पाने का सारा श्रेय अपने माता-पिता व‌ स्कूल के अध्यापकों को देती है । उन्होंने कहा की उनका सपना आईएस ओफीसर वन कर देश की सेवा करना है। तमन्ना के पिता एक दिहाड़ी दार है जो मेहनत मजदूरी कर अपने घर का पालन-पोषण करते हैं। वहीं माता रमा देवी गृहणी है। तमन्ना की एक वड़ी वहन सेजल है जिसने अभी वीएससी फाईनल की परीक्षा दी है वो भी पढ़ने में अच्छी पोजीशन पर रही है वहीं दूसरे नंबर पर उनका भाई आर्यन है जो कि वारहवी की आर्ट्स की परीक्षा पास कर होटल मैनेजमेंट का कोर्स पालमपुर में कर रहा हैं। वता दे की यह दो भाई वहन भी इसी स्कूल के छात्र रहे हैं। तमन्ना की दादी सवरना देवी को अपनी पोती के दसवीं कक्षा के परिक्षा परिणाम में आज पूरे हिमाचल में सातवें स्थान पर आने पर जव पता चला तो उनकी आंखों में आसूं आ गए । उन्होंने कहा की घर की ऐसी स्थिति होते हुए भी में जव कोई बच्चा पूरी लगन से पढ़ाई कर ऐसी पोजिशन पर आता है तो खुशी से आंखों में आसूं आ जाते हैं।

इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा ‌ ने इस खुशी के अवसर पर इन बच्चियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। ज्वाली से राजेश कतनौरिया कि रिपोर्ट !

कोई टिप्पणी नहीं