प्रबंधन केंद्र गरली की तरफ से सहकारी सभाओं की प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

प्रबंधन केंद्र गरली की तरफ से सहकारी सभाओं की प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन

 प्रबंधन केंद्र गरली की तरफ से सहकारी सभाओं की प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का किया आयोजन 


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

नगरोटा सुरिया में आज मंगलवार को प्रबंधन केंद्र गरली की ओर से विकासखंड नगरोटा सूरिया तथा आसपास की सहकारी सभाओं की प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया सहकारी प्रबंध केंद्र गरली के प्रधानाचार्य बलविंदर सिंह और प्रवक्ता नरेश कुमार द्वारा सभी सहकारी सभाओं के सदस्य प्रधान तथा सचिवों को विशेष रूप से सहकारिता में चुनाव प्रक्रिया सहकारी सभा में रन की दी और उनकी वसूली इत्यादि तथा प्रबंधन के अधिकारों के बारे में विस्तार से जानकारी दी कैसे सहकारि और सभी ता के जरिए अपने सदस्यों को एक्टिव बनाना है और कैसे सहकारिता से लोगों को ऋण देने हैं और उनसे बसलू करनीहै जिसे भी ऋण दिया जाए उस सभी प्रकार की संबंधित जानकारियां और गारंटी इत्यादि अवश्य ली जाए इसके अलावा सचिवों के क्या-क्या कर्तव्य है हमेशा समिति के सभी सदस्य यानी कमेटी और सचिव एक साथ बैठकर कार्य करें हर महीने अवश्य बैठक चुने हुए सदस्य करें और 1 वर्ष में आम बैठक सभी सदस्यों के साथ एजेंडे के साथ करें और लोगों को भी सहकारिता के बारे में जानकारी दें ₹500 रुपए से कम कमेटी में सदस्य कोई नहीं होना चाहिए बैठक में निरीक्षक अरविंद कुमार तथा सभी सहकारिता सभा के सचिव तथा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे,

कोई टिप्पणी नहीं