जखाड़ा के सरदारी लाल ने बनाल में सुनाया दुखड़ा , - Smachar

Header Ads

Breaking News

जखाड़ा के सरदारी लाल ने बनाल में सुनाया दुखड़ा ,

 जखाड़ा के सरदारी लाल ने बनाल में सुनाया दुखड़ा ,

कहा धोखे से बेच दिया गया है उनका मुरब्बा


फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /

जखाड़ा के सरदारी लाल ने बनाल में मीडिया को अपना दुखड़ा सुनाते कहा कि उनके मुरब्बे को किसी व्यक्ति द्बारा धोखे से बेच दिया गया है ।

वताया एक दिन उनका आधार नम्बर व फोटो उक्त व्यक्ति द्बारा मांगी गई थी ।

जोकि उन्होने पँचायत प्रधान के नम्बर पर बर्ट्स एप्प की थी ।

उसके बाद न तो वह कहीं गया और न ही कहीं हस्ताक्षर किए ।

फिर भी उनका मुरब्बा बेच दिया गया ।

बताया जिसे पाने के लिए अब उन्हें केस करना पड़ा है ।

कोई टिप्पणी नहीं