राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के ईसीई विभाग का विदाई समारोह यादगार रहा - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के ईसीई विभाग का विदाई समारोह यादगार रहा

 राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के ईसीई विभाग का विदाई समारोह यादगार रहा

 विद्यार्थियों ने गीत, कविश्री, भांगड़ा आदि प्रस्तुत किये


 बटाला,  (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज बटाला के ईसीई विभाग का विदाई समारोह यादगार रहा। व्याख्याता एवं खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने महाविद्यालय के प्राचार्य एवं स्टाफ का स्वागत किया एवं कार्यक्रम की जानकारी दी।

   कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कॉलेज प्रिंसिपल दविंदर सिंह भट्टी ने विदा होने वाले विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि आप बहुत अच्छे कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहे हैं और यदि आप उच्च शिक्षा, व्यवसाय या रोजगार करते हैं, तो आप इससे पूरी तरह संतुष्ट होंगे परिश्रम और दृढ़ संकल्प के साथ.।

     इस अवसर पर ईसीई विभाग के प्रमुख राजदीप सिंह बल्ल ने छात्रों को कड़ी मेहनत और लगन से अपना डिप्लोमा पूरा करने के लिए बधाई दी और कहा कि वे इसी तरह मेहनत और लगन से सक्रिय रहें।

      बिजली विभाग के प्रभारी विजय मनिहास, सिविल विभाग के प्रभारी शिवराजपुरी, मैकेनिकल विभाग के प्रभारी हरजिंदरपाल सिंह, केमिकल विभाग के प्रभारी रेखा, एप्लाइड साइंस विभाग के प्रभारी सुनीमरजीत कौर, एप्लाइड साइंस विभाग के प्रभारी मुख्तार सिंह कार्यक्रम में वर्कशॉप विभाग के अधीक्षक हरपाल सिंह भम्मारी, प्लेसमेंट अधिकारी जसबीर सिंह, ईसीई विभाग के स्टाफ सदस्य साहिब सिंह, राजिंदर कुमार, तेज प्रताप सिंह काहलों, सुरजीत राम, सतविंदर कौर के अलावा शालिनी महाजन, मधु गुप्ता, रंजू ओहरी, हरजिंदर मौजूद थे। कौर, गुरप्रीत कौर, रमनदीप सिंह, रतन लाल आदि भी उपस्थित थे।

     कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गीत, कविश्री, भांगड़ा आदि प्रस्तुत किये।

कोई टिप्पणी नहीं