बटाला हलके के लोगों ने सुखजिंदर रंधावा को जिताने का मन बना लिया है: एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर - Smachar

Header Ads

Breaking News

बटाला हलके के लोगों ने सुखजिंदर रंधावा को जिताने का मन बना लिया है: एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर

 बटाला हलके के लोगों ने सुखजिंदर रंधावा को जिताने का मन बना लिया है: एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर

 देश का भविष्य कांग्रेस पार्टी के हाथों में सुरक्षित है 


बटाला,  (अविनाश शर्मा, संजीव नैयर) - केंद्र की भाजपा सरकार ने अपने 10 साल के शासन के दौरान पंजाब की ओर से आंखें मूंद लीं और पंजाब के लोगों के साथ भेदभाव किया, जिसके कारण पंजाब विकास के मामले में पूरी तरह से पिछड़ गया और वर्तमान आम आदमी पार्टी पंजाब सरकार पंजाब में अपनी सारे मुद्दों पर फेल हो चुकी है। ये शब्द एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने बटाला के वार्ड नंबर 43 में खचाखच भरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। इस बैठक का आयोजन श्रीमती अरूणा शर्मा एवं विजय कुमार द्वारा किया गया। एडवोकेट अमनदीप जयंतीपुर ने कहा कि पंजाब और देश का भविष्य केवल कांग्रेस पार्टी के हाथों में ही सुरक्षित है क्योंकि इस पार्टी ने हमेशा हर वर्ग का दामन थामा है और लाभ पहुंचाया है। उन्होंने कहा कि देश में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार ने न तो किसानों को एमएसपी दी है और न ही किसानों का कर्ज माफ किया है, जिसके कारण कांग्रेस पार्टी इस बार लोकसभा चुनाव जीतेगी लोकसभा हलका गुरदासपुर से जिताकर संसद में भेजा जाए। उन्होंने कहा कि वे पिछले कई दिनों से बटाला में चुनावी रैलियां कर रहे हैं और लोगों द्वारा दिए जा रहे समर्थन और प्यार से साफ है कि इस बार लोगों ने कांग्रेस के पक्ष में फतवा देने का मन बना लिया है. उन्होंने कहा कि देश में 10 साल तक राज करने वाली मोदी सरकार ने सिर्फ कॉरपोरेट घरानों का कर्ज माफ किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर देश के हर वर्ग को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं