अंतर जिला वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग को लेकर खिलाड़ियों ने बहाया पसीना - Smachar

Header Ads

Breaking News

अंतर जिला वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग को लेकर खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

 अंतर जिला वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता वरिष्ठ वर्ग को लेकर खिलाड़ियों ने बहाया पसीना

पुलिस ग्राउंड बारगाह में रविवार को 35 खिलाड़ियों ने दिया ट्रायल


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

अंतर जिला वनडे क्रिकेट प्रतियोगिता(वरिष्ठ वर्ग) के लिए जिला चंबा की टीम के चयन को लेकर रविवार को पुलिस ग्राउंड बारगाह में ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में जिला चंबा के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 35 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। रविवार को ट्रायल प्रक्रिया में भाग लेने के लिए जिला मुख्यालय चंबा के अलावा सरोल, भरमौर, पांगी, भटियात, बनीखेत, सलूणी तथा तीसा सहित जिला के कोने-कोने से खिलाड़ी पहुंचे थे। क्रिकेट संघ चंबा के पदाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि चयन प्रक्रिया रविवार सुबह 10 बजे से शुरू हुई। इस दौरान खिलाड़ियों ने टीम में अपनी जगह पक्की करने के लिए खूब पसीना बहाया। इन खिलाड़ियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन आगामी दिनों होने वाले शिविर के लिए किया जाएगा। शिविर में जो खिलाड़ी सबसे बेहतर प्रदर्शन करेंगे, उन्हें जिला चंबा की टीम में खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ वर्ग क्रिकेट टीम के लिए जिला मुख्यालय चंबा के अलावा अन्य स्थानों से खिलाड़ी भाग लिया। भाग लेने वाले खिलाड़ियों में काफी जोश दिखा। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के लिए बेहतर मंच प्रदान करने के लिए जिला क्रिकेट संघ की ओर से लगातार कार्य किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों को अच्छी सुविधाएं मिल सके तथा वे अपना भविष्य संवार सकें। उन्होंने खिलाड़ियों से आग्रह करते हुए कहा शिविर में अपनी प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन करें, ताकि उनका चयन जिला चंबा की टीम में हो सके। जिला क्रिकेट संघ की ओर से खिलाड़ियों के लिए और सुविधाएं प्रदान करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है, ताकि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में और निखार आए। उन्होंने कहा कि पुलिस ग्राउंड बारगाह, हरिपुर, मैहला तथा बनीखेत में एचपीसीए की ओर से क्रिकेट सेंटर व सब-सेंटर चलाए जा रहे हैं। इन सब-सेंटरों में खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को निखारते हुए लगातार आगे बढ़ रहे हैं। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ की ओर से कुलदीप, विनोद, संजय, गौरव, हमीद खान, किशन, मिथुन ठाकुर, भूपेंद्र ठाकुर, हनी, इमरान सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं