सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चम्बा के विद्यार्थियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चम्बा के विद्यार्थियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया है।

सेंट स्टीफन सीनियर सेकेंडरी स्कूल चम्बा के विद्यार्थियों ने बुधवार को जिला मुख्यालय में मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदान प्रक्रिया में बढ़-चढ़कर भाग लेने का संदेश दिया है।


रैली को उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उपायुक्त कार्यालय परिसर से आरंभ हुई यह जागरूकता रैली पूरे बाजार का चक्कर लगाने के बाद

शहर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए बनियाग में स्थित स्कूल परिसर में पहुंचकर संपन्न हुई। इस मौके पर उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपस्वाल ने कहा कि जिला चम्बा में लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं की शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से व्यापक स्तर पर जागरूकता फैलाई जा रही है। उन्होंने जागरूकता रैली निकालने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना भी की। इस मौके पर करीब 200 विद्यार्थियों ने नारों के माध्यम से लोगों को मतदान का महत्व बताया। स्कूल के चेयरमैन विशाल स्त्रावला ने कहा कि हरेक मतदाता अपने मताधिकार को समझे और इसका सही प्रयोग करे क्योंकि सशक्त लोकतंत्र के लिए मतदान जरूरी है। ऐसे में 1 जून को सभी मतदाता अपने- अपने बूथों पर जाकर मतदान अवश्य करें।

कोई टिप्पणी नहीं