इंदौरा के मदोली में आयोजित होने बाले पीर बाबा के छिंज मेले का गुरुवार को स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन ने बिधिबत शुभारंभ किया।
इंदौरा के मदोली में आयोजित होने बाले पीर बाबा के छिंज मेले का गुरुवार को स्थानीय विधायक मलेंद्र राजन ने बिधिबत शुभारंभ किया।
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
इस दौरान विधायक ने कहा ऐसे आयोजनों से आपसी भाईचारा बढ़ता है। कहा आयोजन कमेटी के प्रयासों का ही नतीजा है कि आज मदोली का मेला प्रदेश के साथ -साथ देश में भी अपनी अलग पहचान बना चुका है ।
इस मौके पर पंजावी गायक हरजीत हरमन ने अपनी मधुर आबाज से कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए।
ज्ञात रहे उक्त छिंज मेला तीन दिन तक आयोजित किया जाता है ।
जिसका गुरुवार को पहला दिन रहा ।
इस मौके पर आयोजन कमेटी ,ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी के पदाधिकारी व हजारों की तादाद में मेला प्रेमी उपस्थित रहे ।


कोई टिप्पणी नहीं