साढ़े सात करोड़ से होगा बूहल और देहर खड्ड का तटीकरण: कृषि मंत्री
साढ़े सात करोड़ से होगा बूहल और देहर खड्ड का तटीकरण: कृषि मंत्री
कृषि मंत्री ने भरमाड़ क्षेत्र में 9 ट्यूबवेल का किया शिलान्यास
कहा....हर घर तथा खेत तक पानी पहुँचाना लक्ष्य
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
कृषि व पशुपालन मंत्री प्रो. चंद्र कुमार ने कहा की ज्वाली विधानसभा क्षेत्र में हर घर तक पेयजल तथा हर खेत तक सिंचाई सुविधा पहुँचाना उनका लक्ष्य है और इसके लिए क्षेत्र में ट्यूबवेल का जाल बिछाया जा रहा है I कृषि मंत्री आज शनिवार को विधानसभा की मैरा बुसकाड़ा पंचायत में 9 ट्यूब वेल का शिलान्यास करने के उपरान्त जनसभा को संबोधित कर रहे थे I
उन्होंने बताया कि भरमाड़ क्षेत्र में 5 करोड़ 31 लाख रुपये की लागत से बनने वाले इन ट्यूबवेलों से 124 परिवारों की 145 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि ज्वाली विधानसभा में 15 और ट्यूबवेल लगाए जाएंगे जिनकी डीपीआर स्वीकृति के लिए सरकार को भेजी जा चुकी है और जल्दी इनका निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ट्यूबवेल लगने से क्षेत्र में पेयजल तथा सिंचाई व्यवस्था और सुदृढ़ होगी I
प्रो. चन्द्र कुमार ने कहा कि बरसात के समय बूहल और देहर खड्ड के पानी से लोगों के घरों तथा खेतों को नुक्सान पहुंचता है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए दोनों खड्डों पर 7.5 करोड़ रुपये की राशि से तटीकरण कार्य किया जाएगा। जिनकी डीपीआर तैयार कर स्वीकृति के लिए भेजी जा चुकी है।
उन्होंने कहा की खेतीबाड़ी और पशुपालन ही गांवों की आर्थिकी में सुधार ला सकते हैं और इन गतिविधियों में लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार कई योजनाएं ले कर आ रही है I
इस अवसर पर कृषि मंत्री ने स्थानीय पंचायत के रोहित चौधरी को अंडर-14 ताइक्वांडो प्रतियोगिता में गोल्ड मैडल जीतने पर सम्मानित भी किया।
कार्यक्रम में जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता विकास, मैरा पंचायत प्रधान प्रेम सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं