सेकेंडरी स्कूल बल्दिया में पुलिस विभाग ने अवेयरनेस क्लास कार्यक्रम का आयोजन किया
सेकेंडरी स्कूल बल्दिया में पुलिस विभाग ने अवेयरनेस क्लास कार्यक्रम का आयोजन किया
( शिमला : गायत्री गर्ग )
शिमला : एच पी एस आर एल एम के अंतर्गत पी आर आई सी बी ओ कन्वर्जेंस प्रोजेक्ट द्वारा सीनियर सेकेंडरी स्कूल बल्दिया में पुलिस विभाग से आए देवराज सर और और अर्चना मैडम अवेयरनेस क्लास कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें नशे से संबंधित साइबर क्राइम डोमेस्टिक वायलेंस आदि विषयों के बारे में जानकारी दी गई इस कार्यक्रम में विद्यालयों के प्रधानाचार्य धर्मपाल जिष्टु अध्यापक वर्ग विद्यार्थी और साथ में खंड विकास अधिकारी अंकित कोटिया प्रतिनिधि प्यारेलाल पी आर आई सी बी ओ कन्वर्जेंस प्रोजेक्ट से डेजी राजू आई मैटर मधु वर्मा मनीषा शर्मा एल आर पी एसबीआई बैंक से से भी मौजूद थे |
कोई टिप्पणी नहीं