रमेश कुमार टेक्नीशियन को रिटायरमेंट होने पर पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया
रमेश कुमार टेक्नीशियन को रिटायरमेंट होने पर पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया
बटाला : (शर्मा) वाटर सप्लाई सैनिटेशन मंडल 2, उप मंडल 3 में तैनात रमेश कुमार टेक्नीशियन वाटर सप्लाई स्कीम मोधोपुर रिटायरमेंट होने पर पीडब्ल्यूडी फील्ड एंड वर्कशाप वर्कर यूनियन वाटर सप्लाई एंड सैनिटेशन जिला पठानकोट द्वारा विदाई पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से एसडीओ साहिल सैनी शामिल हुए इस मौके अधिकारीयों ,कर्मचारी, दफ्तरी स्टाफ,पेंशनर पदाधिकारी की ओर से सुमृति चिन, उपहार देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर एसडीओ साहिल सैनी ने कहा कि रमेश कुमार टेक्नीशियन ने वाटर सप्लाई सेनिटेशन विभाग में 34 वर्ष बेदाग सेवा की है जिसको हमेशा याद रखा जाएगा इस मौके पर एसडीओ साहिल सैनी , बलवीर सिंह जुनियर इंजीनियर,राजिंदर सैनी जुनियर इंजीनियर, पुरुषोत्तम सिंह जुनियर इंजीनियर , रजिंदर कुमार प्रधान , सुरेश कुमार महासचिव , चेयरमैन सतीश शर्मा,मोहन सिंह कोषाध्यक्ष , युद्धवीर सिंह प्रधान, मगत सिंह, अमरजीत सिंह, सुरिंदर सैनी बलवंत सिंह, अश्रि्वनी शर्मा, गुरमीत सिंह, कुलदीप कुमार, सतीश कुमार,राजन मनी,मडैम राम दुलारी, भावना , नीहा ठाकुर,करन सिंह, विजय कुमार, रवि शर्मा,अजय ठाकुर , कुलदीप कुमार, कुलदीप शर्मा, गुरदीप सिंह, प्रेम मेहरा पूर्व पार्षद, विजय मिन्हास, भोला नाथ, इंजीनियर साहिल मेहरा आदि उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं