दो दिवसीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

दो दिवसीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

दो दिवसीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता का हुआ आयोजन


नगरोटा सूरियां  : प्रेम स्वरूप शर्मा /

राजकीय महाविद्यालय नगरोटा सूरियां द्वारा दिनांक 30 अगस्त एवं 31 अगस्त 2024 को दो दिवसीय टैलेंट हंट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके अंतर्गत महाविद्यालय के द्वारा पोस्टर मेकिंग, फोटोग्राफी, ऑन स्पॉट पेंटिंग, वाद-विवाद, भाषण, एकल गीत तथा सामूहिक नृत्य इत्यादि प्रतियोगिताएं सम्मिलित थी। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में छिपी हुई प्रतिभाओं को सामने लाना तथा उन्हें एक मंच प्रदान करना है। अतः महाविद्यालय द्वारा इस कार्यक्रम का ध्येय रखा गया जहां पर प्रतिभा अवसर को प्राप्त करती है। इन सभी प्रतियोगिताओं का आयोजन अकादमिक एवं सह पाठयक्रम समिति की संयोजिका डॉक्टर अनुरागिनी एवं उनकी योग्य एवं अनुभवी टीम द्वारा आयोजित किया गया। इसमें डॉ पुष्पा यादव, प्रो नेहा चौधरी, प्रो काकुराम मन्हास, डॉ राजेश कुमार, प्रो प्रिया, प्रो अभिषेक, प्रो रंजीत, प्रो युवराज, प्रो आशीष, प्रो प्रवीर धीमान, प्रो अभिषेक ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम का आरंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो केवल कुमार शर्मा, वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो अजय कुमार तथा प्राध्यापकों द्वारा किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य ने विद्यार्थियों को संबोधित किया तथा उन्हें इस प्रकार की सह पाठ्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। 30 अगस्त को भाषण, पेंटिंग, फोटोग्राफी तथा पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। भाषण के लिए पहला, दूसरा और तीसरा स्थान क्रमशः कृतिका गुलेरिया (बी.एससी. तृतीय वर्ष), सोनाली (बीए तृतीय वर्ष), और महक (बीए प्रथम वर्ष) ने हासिल किया। कार्टूनिंग में अनिकेत (बी.एससी. तृतीय वर्ष) ने पहला तथा पलक (बीए प्रथम वर्ष) और बबीता (बीए तृतीय वर्ष) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। बीए द्वितीय वर्ष की तमन्ना और शिल्पा ने स्पॉट पेंटिंग में पहला और दूसरा स्थान हासिल किया। पोस्टर मेकिंग में स्मृति (बीएससी प्रथम वर्ष) ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि बीए द्वितीय वर्ष की काजल और अमित ने क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। 31 अगस्त को गीत, वाद विवाद, रंगोली तथा सामूहिक नृत्य का आयोजन किया गया। एकल गायन में रियल ने प्रथम, अंजली ने द्वितीय तथा महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सामूहिक नृत्य में भारती और समूह में प्रथम तथा भूमिका और समूह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वाद विवाद में कृतिका तथा महक ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। रंगोली प्रतियोगिता में अमीषा ने प्रथम, संजना ने द्वितीय तथा आयना ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। फोटोग्राफी तथा रील मेकिंग का परिणाम सोमवार को घोषित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय के प्राचार्य ने विजेता प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी तथा अधिक से अधिक विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत में प्रो काकू राम मन्हास ने सफल आयोजन के लिए सभी को शुभकामनाएं दीं। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों, लिपिक राजेश शर्मा व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी ओम राज कुमारी, रंजना तथा सुरेंद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कोई टिप्पणी नहीं