पोषण माह के दौरान आयोजित की जाएंगी कई गतिविधियां : अनीता शर्मा
पोषण माह के दौरान आयोजित की जाएंगी कई गतिविधियां : अनीता शर्मा ।
1 से 30 सितम्बर तक मनाया जाएगा पोषण माह
सरकाघाट : इस बार भी सितम्बर माह में पोषण अभियान चलाया जाएगा तथा विभिन्न जागरूकता गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी गोपालपुर अनीता शर्मा ने शुक्रवार को पोषण माह को लेकर एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। बैठक में गोपालपुर उपमण्डल के 12 पर्यवेक्षकों ने भाग लिया। इस अवसर पर अनीता शर्मा ने बताया कि पोषण माह के अंतर्गत जागरुकता अभियान व शिविरों का आयोजन कर आम जन-मानस में पौष्टिक आहार तथा स्वस्थ जीवन के महत्व को उजागर किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूरे भारत में हर वर्ष सितम्बर माह को पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। पोषण माह के दौरान क्षेत्रीय स्तर पर उपलब्ध फल-सब्जियों, खाद्य पदार्थों व मोटे अनाज के उपयोग व लाभों के बारे में भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि पोषण माह के दौरान लोगों को जीवन में पोषण के महत्व व सही पोषण और अनीमिया के बारे में जानकारी दी जाएगी।
अनीता शर्मा ने बताया कि सभी पर्यवेक्षकों के माध्यम से गोपालपुर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए गए कि 01 सितंबर, 2024 से 30 सितंबर, 2024 तक मनाए जाने वाले पोषण माह की तैयारियां शुरू करें तथा विभाग द्वारा जारी दिनवार गतिविधियों की सूची अनुसार आंगनबाड़ी स्तर पर गतिविधियां करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि लोगों को पोषण के प्रति जागरूक करने हेतु खण्ड स्तर पर भी भिन्न-भिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान आँगनवाड़ी कार्यकर्ता हर घर जाकर एनीमिया पर जागरूकता, शारीरिक विकास मापन, सही पूरक आहार, प्रारंभिक बाल विकास के बारे जागरूक करेंगी।
परियोजना अधिकारी ने बताया कि अति व अल्प कुपोषित बच्चों की पहचान की जा रही है और उनके स्वास्थ्य में सुधार लाने के लिए लगातार निगरानी रखी जा रही है। इन बच्चों के लिए शिशु विशेषज्ञ डाक्टरों को भी स्वास्थ्य जांच हेतू लाया जाएगा। उन्होंने बताया कि विभाग के द्वारा सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में शत प्रतिशत विकास निगरानी की जाएगी और पारंपरिक व्यंजनों में (विशेष मोटा अनाज) के फायदे और एनीमिया का शिविर लगाया जाएगा। जिसमें बच्चों महिलाओं और किशोरियों का स्वास्थ्य चेक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुहिम को सबकी भागीदारी से आगे बढ़ाया जाएगा ताकि कुपोषण की समस्या को जड़ से मिटाया जा सके।
इस अवसर पर पोषण ब्लॉक कोर्डिनेटर सतीश कुमार, पर्यवेक्षक विनोद कुमार और अनिल ठाकुर सहित अन्य ने भाग लिया।
कोई टिप्पणी नहीं