नाहन राज्य वन निगम के डिवीजनल मैनेजर को रिश्वत लेते धरा
नाहन राज्य वन निगम के डिवीजनल मैनेजर को रिश्वत लेते धरा
50 हजार रुपए रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर उपमंडल नाहन के राज्य वन निगम डिवीजनल मैनेजर को विजिलेंस व एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बीते दिन देरशाम को
आरोपी को पकड़ने के लिए यूँ बिछाया जाल
ठेकेदार के 67 लाख रूपये से भी ज्यादा बिल पेंडिंग में होने के कारण उन्हें क्लियर करने की आढ़ में DM ने रिश्वत मांगी हुई थी। ठेकेदार की माने तो पिछले काफी समय से अपने बिल क्लियर करवाने के लिए कार्यालय के चक्कर काट रहा था। लेकिन निगम के DM की ओर से उनसे रिश्वत की डिमांड की हुई थी।
बताया जा रहा है DM ने पेमेंट रिलीज करने की एवज में 2 फीसदी कमीशन डिमांड रखी थी। शुक्रवार को ठेकेदार ने 50 हजार रुपए की पहली किश्त DM को दे दी थी। इस दौरान वहां सादे लिबास में मौजूद विजिलेंस टीम(vigilance team)ने आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर दिया। 2 फीसदी कमीशन मांगी थी 2 प्रतिशत के हिसाब से कुल मिलाकर 1,34000 रुपए की घूस DM को देनी थी।
कोई टिप्पणी नहीं