पुलिस ने पंजाब के चार युवकों से चिट्टा किया बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस ने पंजाब के चार युवकों से चिट्टा किया बरामद

कुल्लू : होटल में पंजाब के चार युवक ठहरे थे। जब यहां पर तलाशी ली तो इनसे चिट्टा/हेरोइन बरामद किया।जिला कुल्लू के भुंतर में पुलिस ने पंजाब के चार युवकों से चिट्टा बरामद किया है। एसपी कुल्लू डा. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि पुलिस थाना भुंतर की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर सैनिक चौक भुंतर के पास एक होटल में दबिश दी।



इस होटल में पंजाब के चार युवक ठहरे थे। जब यहां पर तलाशी ली तो इनसे चिट्टा/हेरोइन बरामद किया। चिट्टे के साथ गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान राहुल (32) निवासी किरण कलौनी गुमटाला बाईपास नजदीक चर्च हाउस नंबर 84, चक्की वाली गली जिला अमृतसर पंजाब, विशाल (21) निवासी फतेगढ़ चूडय़िा रोड़ गांव नगली, डाकघर प्रीतनगर, तहसील कचैहरी अमृतसर पंजाब, अमृतपाल सिंह (29) निवासी किरण कलौनी गुमटाला बाईपास रोड़ हाउस नंबर 471 चक्की वाली गली, तहसील कचैहरी अमृतसर पंजाब व रवि (31) निवासी गांव भीयाचक डाकघर खड़ीहार तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई। इनके कब्जे  से 45 ग्राम चिट्टा/हेरोइन बरामद की है। उपरोक्त लोगों के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में मामला दर्ज किया है।

कोई टिप्पणी नहीं