ऐतिहासिक पवित्र छड़ी यात्रा 4 सितंबर को सांय 4 बजे होगी आरंभ : अरुण शर्मा एसडीएम - Smachar

Header Ads

Breaking News

ऐतिहासिक पवित्र छड़ी यात्रा 4 सितंबर को सांय 4 बजे होगी आरंभ : अरुण शर्मा एसडीएम

 ऐतिहासिक पवित्र छड़ी यात्रा 4 सितंबर को सांय 4 बजे होगी आरंभ : अरुण शर्मा एसडीएम 



 

चम्बा : ऐतिहासिक पवित्र छड़ी यात्रा 4 सितंबर दिन बुधवार को सांय 4:00 बजे चंबा से डल मणिमहेश के लिए रवाना होगी। यह जानकारी एसडीएम चंबा अरुण शर्मा ने श्री दशनामी अखाड़ा चंबा की पवित्र छड़ी यात्रा से संबंधित विभिन्न प्रबंधो के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने बताया कि यात्रा के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे, इसके अलावा यात्रा के विभिन्न पड़ावों में आवास, पेयजल, स्वच्छता तथा विद्युत से संबंधित उच्च स्तरीय व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने इस संबंध में लोक निर्माण विभाग तथा जल शक्ति विभाग सहित विभिन्न विभागों से आए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। पवित्र छड़ी यात्रा के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए अरुण शर्मा ने बताया कि यह यात्रा श्री दशनामी अखाड़ा से होते हुए श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर चंबा से पवित्र डल मणिमहेश के लिए प्रस्थान करेगी। पवित्र छड़ी यात्रा 4 सितंबर दिन बुधवार को 4:00 दशनामी अखाड़ा चंबा से लक्ष्मी नारायण मंदिर के लिए तथा सांय 5:00 बजे श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर चंबा से श्री राधा कृष्ण मंदिर जुलाहकड़ी के लिए प्रस्थान करेगी। 5 सितंबर दिन वीरवार को प्रातः 10:00 बजे यात्रा जुलाहकड़ी मंदिर से राख के लिए प्रस्थान करेगी।  6 सितंबर दिन शुक्रवार को प्रातः 10:00 बजे यात्रा राख से दुर्गठी के लिए प्रस्थान करेगी। 7 सितंबर को दिन शनिवार को प्रातः 10:00 बजे दुर्गठी से भरमौर के लिए, 8 सितंबर दिन रविवार को प्रातः 10:00 बजे भरमौर से हड़सर के लिए, 9 सितंबर दिन सोमवार को प्रातः 10:00 बजे हड़सर से धनछो के लिए, 10 सितंबर दिन मंगलवार को प्रातः 8:00 बजे धनछो से पवित्र डल के लिए प्रस्थान करेगी। 11 सितंबर दिन बुधवार को पवित्र डल में स्नान के पश्चात वापस लौटेगी। अरुण शर्मा ने बताया कि इस पवित्र छड़ी यात्रा का ऐतिहासिक महत्व है उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि वे 4 सितंबर को ज्यादा से ज्यादा संख्या में इस यात्रा में शामिल होकर इसकी शोभा बढ़ाएं व इसका आध्यात्मिक लाभ उठाएं।
बैठक में श्री दशनामी अखाड़ा के प्रमुख महंत सत्येंद्र गिरी, ट्रस्टी पवन भारद्वाज सदस्य नरेश महाजन, जसवीर सिंह व संदीप कुमार के अलावा लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दिनेश कुमार, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता दीपक भारद्वाज तथा पुलिस विभाग के निरीक्षक संजीव कुमार सहित कई  अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं