पीएम मोदी आज तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
पीएम मोदी आज तीन वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से तीन नई वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से तीन नए वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। जिसमें चेन्नई सेंट्रल से नागरकोइल, दूसरी मदुरै से बेंगलुरु कैंट और तीसरी मेरठ सिटी-लखनऊ शामिल है। आपको बता दें कि देहरादून-लखनऊ की तुलना में मेरठ-लखनऊ वंदे भारत की रफ्तार लगभग 15-20 किमी प्रति घंटा अधिक होगी।
पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और कर्नाटक में रेलवे संपर्क के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरूआत करेंगे। बता दें कि ये तीनों ट्रेनें मौजूदा समय में संचालित 100 से ज्यादा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के नेटवर्क में शामिल हो जाएंगी। इसके अलावा यह 280 से अधिक जिलों को जोड़ेंगी। आपको बता दें कि यूपी के बरेली जंक्शन पर भी इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं