महाविद्यालय पालमपुर में एन.सी.सी. की पुरुष व महिला वर्ग की पंजीकरण प्रक्रिया करवाई गई - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाविद्यालय पालमपुर में एन.सी.सी. की पुरुष व महिला वर्ग की पंजीकरण प्रक्रिया करवाई गई

महाविद्यालय पालमपुर में एन.सी.सी. की पुरुष व  महिला वर्ग की पंजीकरण प्रक्रिया करवाई गई




( पालमपुर : केवल कृष्ण )

पालमपुर :  शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में  30 अगस्त को प्रथम वर्ष एन.सी.सी. की पुरुष व  महिला वर्ग की पंजीकरण प्रक्रिया करवाई गई जिसके अंतर्गत पांच एचपी(स्वतंत्र) कम्पनी एनसीसी धर्मशाला के कमांडेंट ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मोदी, सूबेदार सुरेश तथा ऋषि कुमार और संजीव कुमार ने महाविद्यालय के 100 से ज्यादा विद्यार्थियों का शारीरिक परीक्षण किया और इनमें से 35 पुरुष कैडेट और 15 महिला कैडेट्स का चयन किया। इसके लिए कैडेट्स को कड़े शारीरिक परीक्षण से गुजरना पड़ा। प्राचार्य डॉ महेंद्र पाल ने सभी चयनित कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। इस पंजीकरण कार्यक्रम का संचालन सीटीओ प्रो आदित्य ओझा और  सीटीओ प्रो. सुनीता सिरमोरिया द्वारा किया गया, इस अवसर पर उपप्राचार्य प्रो अरुणचंद्र भी उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं