ऊना को मिले 59 जेबीटी शिक्षक
जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य पर सुक्खू सरकार ने तोहफा दिया है। लंबे समय से नौकरी की राहत ताक रहे बेरोजगारों ने राहत की सांस ली है। नई नियुक्तियां होने से बेरोजगारों के चेहरे पर रौनक लौट आई है। जिले को 59 जेबीटी शिक्षक नए मिले हैं। प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से बैच वाइज लिस्ट जारी कर दी गई है। इसके चलते जेबीटी शिक्षकों को नई नियुक्ति के मद्देनजर सात दिन के भीतर संबंधित स्कूलों में ज्वाइंनिंग देनी होगी।
16 सितंबर से 15 दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम डाइट ऊना में चलेगा। वहां पर नए नियुक्त किए गए जेबीटी शिक्षकों का शामिल होना अनिवार्य है। जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष्य पर सुक्खू सरकार ने तोहफा दिया है। लंबे समय से नौकरी की राहत ताक रहे बेरोजगारों ने राहत की सांस ली है। नई नियुक्तियां होने से बेरोजगारों के चेहरे पर रौनक लौट आई है।
प्रारंभिक शिक्षा विभाग ऊना के उपनिदेशक सोम लाल धीमान ने बताया कि जिला के 59 नए जेबीटी शिक्षकों में आशा देवी, खंड अंब राजकीय प्राथमिक पाठशाला जबेहड, सोनू शिक्षा खंड हरोली राजकीय प्राथमिक पाठशाला नंगल बट्ट, चरणजीत भाटी गगरेट शिक्षा खंड एक राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बढ़हडा थार राजपूतां, रवि कुमार गगरेट एक राजकीय प्राथमिक पाठशाला कुठेहडा जसवालां, कविता राणा खंड हरोली राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला हरोली, रमन कुमार खंड हरोली जननी एक, अंजना देवी खंड अंब बेहड जसवां, श्रुति शर्मा खंड हरोली गुरपलाह, सुनीता ठाकुर सदर ऊना राकेंप्रापा समुरकलां, पूजा कुमारी ऊना खंड के लाल सिंगी दो, सपना शर्मा हरोली राकेंप्रापा ईसपुर वेस्ट, सुनीता देवी जोल धमांदरी डेजी राणा खंड बंगाणा राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला बंगाणा, रंजना कुमारी खंड अंब राजकीय केंद्रीय पाठशाला अंब, डिंपल खंड प्राथमिक पाठशाला प्रंब, सोनिका ठाकुर खंड गगरेट एक गगरेट बैली, मनी आनंद ऊना रापा स्कूल छतरपुर, मनदीप कौर गगरेट दो प्राथमिक पाठशाला भटेड, रमन कुमारी गगरेट एक प्राथमिक पाठशाला नगनोली, प्रियंका सदर ऊना प्राथमिक पाठशाला देहलां, कुमारी मंजू गगरेट दो प्राथमिक पाठशाला भांजल, वीना कुमारी सदर ऊना एक प्राथमिकपाठशाला जनकौर, मधुबाला खंड अंब रा. केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला अंब, स्नेहा सोनू गगरेट दो प्राथमिक पाठशाला गोंदपुर बनेहड, जगतार सिंह जोल प्राथमिक पाठशाला भलौण, वंदना डढ़वाल गगरेट एक राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला घनारी, सूचिका अंब प्राथमिक पाठशाला धार गुजरां, सपना देवी अंब प्राथमिक पाठशाला मंझार, पूनम कटोच हरोली प्राथमिक पाठशाला पाठकां मोहाल, मनोज कुमार अंब प्राथमिक पाठशाला नारी ज्वार, रीता अंब प्राथमिक पाठशाला टकराला, पूजा अंब प्राथमिक पाठशाला हंबोली, सरोज कुमारी जोल प्राथमिक पाठशाला तलमेहेड़ा, मुक्ता गगरेट एक प्राथमिक पाठशाला चलेट, आरती भाटिया गगरेट दो प्राथमिक पाठशाला हडवाल, रजनी कुमारी गगरेट एक प्राथमिक पाठशाला बढेहड राजपूतां, शेखर चंदेल गगरेट एक प्राथमिक पाठशाला बढेडा राजपूतां, ताजेंद्र कुमार गगरेट एक प्राथमिक पाठशाला गगरेट, पूनम कुमारी अंब प्राथमिक पाठशाला रेपोह मिश्रा, सुनीता देवी बंगाणा प्राथमिक पाठशाला थानाकलां, सपना कुमारी जोल प्राथमिक पाठशाला तलमेहडा, पंकज अंब प्राथमिक पाठशाला बेड़ा, संजय कुमार बंगाणा प्राथमिक पाठशाला थानाकलां, सवर्ण देवी हरोली प्राथमिक पाठशाला लबाणा मौहाल ईसपुर, सुषमाकुमारी गगरेट एक प्राथमिक पाठशाला डक्की, सुरेश कुमार गगरेट एक प्राथमिक पाठशाला में मावा सिंधिया, राजीव कुमार ऊना प्राथमिक पाठशाला लबलेहड, राजीव कुमार सदर ऊना प्राथमिक पाठशाला समर कलां, पूजा देवी अंब प्राथमिक पाठशाला डूहकी सुभाष चंद हरोली प्राथमिक पाठशाला लालडी, अमित कुमार गगरेट एक प्राथमिक पाठशाला सलोह बेरी, संदीप सिंह सदर ऊना राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला ऊना, जसविंदर सिंह गगरेट एक प्राथमिक पाठशाला कलोह, ममता देवी हरोली प्राथमिक पाठशाला लालडी लोअर, राकेश हिमालय हरोली राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला लालडी, प्रियंका कुमारी ऊना राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला समूरकलां, मदन लाल जोल राजकीय प्राथमिक पाठशाला बडूही, पूनम वाला गगरेट दो प्राथमिक पाठशाला बने दी हट्टी, पुम्मी कुमार गगरेट एक राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला ढक्की स्कूलों में नई नियुक्तियां दी गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं