शिमला में मच्छी वाली कोठी के पास सड़क टूट जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

शिमला में मच्छी वाली कोठी के पास सड़क टूट जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया है।

 शिमला में  मच्छी वाली कोठी के पास सड़क टूट जाने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। 


शिमला  : गायत्री गर्ग /

एक बिजली का खंबा भी सड़क पर लटका है, सड़क के साथ निजी दो मंजिला मकान पूरी तरह कश्तिग्रस्त हो गया है। 

इस रोड के नीच जो मकान थे वो खाली थे पर आज पास के मकानों को खतरा बना हुआ है, रोड के ऊपर को तरफ आर्मी वाले की आउट हाउस है। 

सड़क के नीचे जो मकान है उसके मालिक संजय राय है जो कलकत्ता के निवासी है। 

मच्छी वाली कोठी में भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा का निजी निवास है। आस पास तकरीबन 10 मकान है। 

प्रशासन को इस बारे में जानकारी दे दी गौ है और एसपी डीसी बिजली विभाग इस को लेकर कार्य कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं