मौसम विभाग ने 12 जिलों में जारी किया ओरेंज अलर्ट, राजस्थान में आज भारी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार-बंगाल की खाड़ी में बना डिप्रेशन अब डीप डिप्रेशन में बदल गया है। इसके प्रभाव से राजस्थान में अगले 2 दिनों तक भारी वर्षा की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी।
राजस्थान में अगले 4 दिनों तक भारी बारिश का दौर और जारी रहेगा। मौसम विभाग ने आज बुधवार को प्रदेश के 12 जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। इसमें भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, भीलवाड़ा, अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, सवाई माधोपुर जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
राजस्थान में अब तक सामान्य से लगभग 62% वर्षा अधिक हो चुकी। सामान्य वर्षा का स्तर जहां 390.68 एमएम है वहीं अब तक प्रदेश में लगभग 632 एमएम वर्षा हो चुकी है। मानसून की शुरुआत में प्रदेश के 691 बांधों में से सिर्फ 5 बांध ही पूरी तरह भरे हुए थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 357 पहुंच चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं