रावमापा स्थाना मरीन अंडर 19 बॉयज टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ - Smachar

Header Ads

Breaking News

रावमापा स्थाना मरीन अंडर 19 बॉयज टूर्नामेंट का शुभारंभ हुआ

उपमण्डल फतेहपुर के तहत पड़ते रावमापा स्थाना मरीन अंडर 19 बॉयज टूर्नामेंट का शुभारंभ प्रधानाचार्य जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुआ।




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

जिसके शुभारंभ अवसर पर रिटायर एजीएम (केसीसीबी ) राजेश्वर पठानिया ने बतौर मुख्यतिथी शिरकत की । इस दौरान जहां टूर्नामेंट स्थल पर पहुँचने पर मुख्यतिथी का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया तो वहीं स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । इस मौके पर मुख्यतिथी द्वारा खिलाड़ियों द्बारा दी गई मार्च पास्ट की सलामी ली गई । ज्ञात रहे उक्त टूर्नामेंट दौरान 27 स्कूलों के 256 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं । टूर्नामेंट दौरान कबड्डी ,बॉलीबाल ,खो -खो बैडमिंटन व रेसलिंग की प्रतियोगिताएं होंगी। इस मौके पर भिन्न -भिन्न अध्यापक ,अभिभावक ,बच्चे व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

कोई टिप्पणी नहीं