करंट की चपेट में आने से बालक की हुई मौत
बाराबंकी : बालक ने जैसे ही पंखे को छुआ वह करंट की चपेट में आ गया। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के गौरा सैलक गांव में सोमवार को घर में चल रहे टेबल फैन में उतरे करंट की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।
किसानी कर अपने परिवार का भरण पोषण करने वाले जय कुमार के परिवार में दो पुत्र आदर्श (8), अतुल (6) व पुत्री ईशानी (3) है। इनमें से अतुल काफी चंचल व सबका प्रिय था। उसकी मौत से मां सुशीला देवी सीएचसी में चीखकर अचेहत होकर गिर पड़ी। जबकि पिता जय कुमार भी बदहवास होकर रोने बिलखते रहे। घटना से परिवार में भी कोहराम मच गया।
मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के गौरा सैलक निवासी जय कुमार का छह वर्षीय पुत्र अतुल कुमार सोमवार को घर में खेलते समय टेबल फैन के पास पहुंच गया था। बालक ने जैसे ही पंखे को छुआ वह करंट की चपेट में आ गया। मौजूद परिजनों ने उसे पंखे के पास तड़पता देखा तो दौड़ कर पंखा बंद किया। पंखे से चिपके बच्चे को छुड़ाने के बाद परिजन उसे लेकर सीएचसी फतेहपुर पहुंचे। जहां परीक्षण के बाद चिकित्सक ने मासूम अतुल को मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया है।
कोई टिप्पणी नहीं