हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस पेड़ से टकराई
काँगड़ा : देहरा गोपीपुर के अंतर्गत गांव बनूड़ी में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस टकराई पेड़ से सवारियां बचीं बाल-बाल।
बस तलवाड़ा से देहरा गोपीपुर जा रही थी इसी दौरान बनूड़ी में पेड़ से बस टकरा गई । गनीमत यह रही कि बस में बेठी 15 सवारियां सुरक्षित बच गई। आपको बता दें कुछ समय के लिए बड़े वाहनों के लिए यह मार्ग बंद रहा।
तो वहीं दूसरी तरफ एचआरटीसी क्षेत्रीय प्रबंधक कुशल कुमार ने बस हादसे के कारणों के बारे में बताते हुए कहा कि तकनीकी खराबी होने के कारण एका एक सड़क हादसा पेश हो गया। परंतु बस में बैठे सभी संवारिया सुरक्षित है।
कोई टिप्पणी नहीं