ट्रक की चपेट में आने से दस वर्षीय बच्ची की हुई मौत
टाहलीवाल : मृतक बच्ची की पहचान कविता पुत्री जतिंद्र कुमार निवासी उत्तर प्रदेश के रुप में हुई है। हरोली क्षेत्र के टाहलीवाल-अमराली मार्ग पर टाहलीवाल के रैस्ट हाऊस के समीप हुए सड़क हादसे में 10 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार एक मोटरसाईकिल सवार की एक अन्य मोटरसाईकिल के साथ टक्कर हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना भेज दिया है।
इस दौरान मोटरसाईकिल पर सवार 10 वर्षीय बच्ची एक ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे मौके पर ही बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही टाहलीवाल पुलिस टीम मौके पर पहुंची और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुुर कर दी है।
एसपी राकेश सिंह ने बताया कि पुलिस मामले को लेकर जांच में जुटी हुई है।
कोई टिप्पणी नहीं