पुलिस ने डमटाल के इंदौरा मोड़ पर गाड़ी सवार दो युवकों से 10.34 ग्राम चिट्टा किया बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस ने डमटाल के इंदौरा मोड़ पर गाड़ी सवार दो युवकों से 10.34 ग्राम चिट्टा किया बरामद

पुलिस ने डमटाल के इंदौरा मोड़ पर गाड़ी सवार दो युवकों से 10.34 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला किया दर्ज




( फतेहपुर : वलजीत ठाकुर )

आपको बता दें पुलिस की टीम ने  बीती शाम पुलिस थाना डमटाल के तहत पड़ते इंदौरा मोड़ पर नाकाबंदी दौरान गाड़ी सवार  दो युवकों से 10.34 ग्राम चिट्टा बरामद कर मामला दर्ज किया है । इस बारे में शुक्रवार करीब 11 बजे जानकारी देते हुए SP नूरपुर अशोक रत्न ने बताया पुलिस ने बीते दिन उक्त मोड़ पर नाकाबंदी की ही थी ।

इस दौरान गाड़ी नम्बर PB 35AJ  1734 को रोककर तलाशी ली तो गाड़ी में बैठे दो युवकों के पास 10.34 ग्राम चिट्टा पाया गया ।

जिस पर पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेते हुए मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है । बताया युवकों की पहचान इमरान खान पुत्र रज्जाक मोहम्मद व असरफ अली पुत्र लाल हुसैन निवासी नाजोचक डाकघर नारंगपुर तहसील व जिला पठानकोट के रूप में हुई है ।

कोई टिप्पणी नहीं