विकास खण्ड फतेहपुर की पँचायत बरोट को 112 मकान प्रधानमंत्री आबास योजना के तहत स्वीकृत हुए थे ।
विकास खण्ड फतेहपुर की पँचायत बरोट को 112 मकान प्रधानमंत्री आबास योजना के तहत स्वीकृत हुए थे ।
जिनमे बाद में 55 लाभार्थी अपात्र निकले जिनके नाम पँचायत द्बारा सूची से काट दिए गए।
फतेहपुर : बलजीत ठाकुर /
इस बारे बुधवार दोपहर बाद 1 बजे जानकारी देते हुए सचिब मैडम नीलम ने बताया 57 पात्र लाभार्थियों में से एक ही लाभार्थी को अभी तक पहली किस्त 65 हजार रु की आई है लेकिन उसने भी अभी तक कार्य शुरू नही किया है ।
बताया उम्मीद है उक्त लाभार्थी जल्द ही कार्य शुरू कर देगा ।
वताया अन्य लाभार्थियों को एक भी क़िस्त न मिलने पर बार -बार लाभार्थी उन्हें फोन के माध्यम से पूछ रहे हैं कि उनकी क़िस्त कब आएगी ।
बताया जैसे -तैसे कर संतुष्ट करबाया जा रहा है ।
कोई टिप्पणी नहीं