पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 1.511 किलोग्राम चरस की बरामद - Smachar

Header Ads

Breaking News

पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान 1.511 किलोग्राम चरस की बरामद

भराड़ी (बिलासपुर) : मामले में कुल्लू निवासी तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर पुलिस की विशेष जांच टीम ने फोरलेन पर नाकाबंदी के दौरान 1.511 किलोग्राम चरस बरामद की।



आरोपियों की पहचान विद्यानाथ (48) निवासी गांव शुड डाकघर खोखन तहसील बंजार, दूनी चंद (46) निवासी गांव पोसी डाकघर भरैण तहसील बंजार, अमरनाथ (46) निवासी गांव बेहर डाकघर खोखन तहसील बंजार कुल्लू के रूप में हुई है। डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है।

पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

जानकारी के अनुसार पुलिस की विशेष टीम ने रविवार सुबह किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर बलोह के नजदीक नाका लगाया था। टीम वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान कुल्लू की ओर से आ रही एक कार को जांच के लिए रोका गया। कार में तीन लोग सवार थे। पुलिस को देख तीनों घबरा गए और शक होने पर पुलिस ने कार की जांच की। इस दौरान कार के अंदर से 1.511 किलोग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस की विशेष जांच टीम ने घुमारवीं थाने को मामला सौंप दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं