पेयजल की शुद्धता और गुणवत्ता पर सरकार का विशेष फोकस : किशोरी लाल
पेयजल की शुद्धता और गुणवत्ता पर सरकार का विशेष फोकस : किशोरी लाल
सीपीएस ने सादगी से मनाया जन्मदिन
रीयल टाइम ड्रिंकिंग वाटर मॉनिटरिंग लोगों को समर्पित
बैजनाथ : मुख्य संसदीय सचिव कृषि पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल ने चौबीन चौक बैजनाथ में रीयल टाइम ड्रिंकिंग वाटर मॉनिटरिंग सिस्टम आम लोगों को समर्पित किया।
पेयजल की आपूर्ति की शुद्धता एवं गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए उपभोक्ताओं को शुद्ध पेयजल आपूर्ति प्रणाली पर 15 लाख व्यय किये गये हैं।
किशोरी लाल ने कहा कि प्रदेश के लोगों को प्रचुर मात्रा में शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि पेयजल की शुद्धता और गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए प्रदेश में रियल टाइम ड्रिंकिंग वॉटर मॉनिटरिंग सिस्टम लगाये जा रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं को भरपूर पेयजल आपूर्ति के साथ साथ पेयजल की शुद्धता पर भी फोकस किया जा सके।
उन्होंने कहा कि जलजनित संक्रमण से कई प्रकार के रोगों के फैलने की आशंका बनी रहती थी। ऐसी समस्यों पर अंकुश लगाने के लिए जलशक्ति विभाग द्वारा प्रदेश में रीयल टाइम ड्रिंकिंग वाटर मॉनीटरिंग सिस्टम स्थापित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा इससे पहले बैजनाथ के मुख्य पर्यटक स्थल बीड़ में भी ऐसा सिस्टम लगया गया।
मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल ने आज अपने समर्थकों और परिजनों के साथ सादगी से अपना जन्मदिन मनाया। जन्मदिन के अवसर पर प्रातः से उन्हें शुभकामनाएं देने वालों का तांता लगा रहा।
इस अवसर पर सीपीएस के समर्थकों ने रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान किया। किशोरी लाल ने शिव मन्दिर के द्वार के कार्य भूमि पूजन भी किया।और शिव मन्दिर परिसर में पौधारोपण भी किया। उन्होंने बैजनाथ के सभी लोगों का जन्मदिन पर बधाई देने के लिये आभार प्रकट किया आश्वस्त किया कि बैजनाथ के लोगों की सेवा के लिये वे हमेशा समर्पित रहेंगे।
इस अवसर पर प्रदेश एससी सेल के उपाध्यक्ष रविंद्र बिट्टू , ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल, युवा कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र राव, मिलाप राणा, रमेश चड्डा, शलभ अवस्थी, विकास राणा, अतुल चौधरी, महिंद्र डोहरी, रजिंद्र परमार, शशि राणा, मुनिष आनंद, महिला मंडल पंडोल रोड व गणेश बाजार, बलवीर राणा, एनएसयूआई के पदाधिकारी , सुनील शर्मा ब्लॉक सचिव, अमित शर्मा मीडिया प्रभारी, अजय गौड़,रवि स्याल, एसडीएम देवी चंद ठाकुर, बीडीओ राकेश पटियाल,अनिल शर्मा,राजेश राणा, राजेश शर्मा एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी व कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं