कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत - Smachar

Header Ads

Breaking News

कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत

लखीमपुर खीरी के धौरहरा कोतवाली क्षेत्र में धौरहरा-सिसैया मार्ग के बबुरी मोड़ पर मंगलवार सुबह कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। एक युवक गंभीर घायल हुआ है। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



जानकारी के मुताबिक सदर कोतवाली के गांव मनकापुर निवासी झब्बू (35) पुत्र जयराम और धौरहरा क्षेत्र के गांव नरैनाबाबा निवासी संतोष (36) पुत्र पृथ्वी पाल एक अन्य साथी के साथ मंगलवार सुबह बाइक से सिसैया की ओर जा रहे थे। धौरहरा-सिसैया मार्ग के बबुरी मोड़ पर उनकी बाइक सिसैया की ओर से आ रही कार से टकरा गई। हादसे में झब्बू और संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद कार छोड़कर चालक भाग गया। पुलिस ने कार को कब्जे में लिया है। चालक के बारे में पता लगा रही है।

बाइक पर सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टक्कर के बाद कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे खेत में उतर गई। उसका चालक फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भिजवाया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सूचना मिलते ही मृतकों के परिजन पहुंच गए। उनका रो-रोकर बुरा हाल था।

कोई टिप्पणी नहीं