कलाकारों द्वारा लोक गीतों से खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को किया मनोरंजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

कलाकारों द्वारा लोक गीतों से खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को किया मनोरंजन

कलाकारों द्वारा लोक गीतों से खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों को किया मनोरंजन




धर्मपुर (मंडी) :  मंडी जिला के उपमंडल धर्मपुर में  आयोजित किए जा रहे अंडर -14 आयु वर्ग के छात्रों की राज्य स्तरीय  खेल प्रतियोगिता के  दौरान सूचना एवम जन संपर्क विभाग हिमाचल प्रदेश की ओर से विशेष प्रचार अभियान व नशा मुक्ति अभियान के अंर्तगत बाबा कमलाहिया सांस्कृतिक कला मंच धर्मपुर द्वारा प्रदेश सरकार की ओर से चलाई जा रही विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं  जिनमें  एकल व विधवा महिलाओं  के लिए पेंशन व आवास योजना, सरकार जनता के घर द्वार, राजीव गाँधी स्वरोजगार योजना,आपदा प्रबंधन, पुरानी पेंशन योजना,व अनाथ एवं वेसहारा बच्चों के लिए सुख आश्रय योजना, तथा स्वास्थ्य के क्षेत्र में किये गए नए कार्य व शिक्षा का अधिकार और नशा मुक्ति अभियान के बारे में अपने गीत और नाटक से विस्तृत जानकारी दी  तथा  हिमाचल प्रदेश की संस्कृति से भी सराबोर किया  । कलाकारों द्वारा  विभिन्न तरह के लोक गीतों से खेल कूद प्रतियोगिता में भाग ले रहे  बच्चों ,अध्यापकों-प्रशिक्षकों ,  अधिकारियों व लोगों का भरपूर मनोरंजन  भी किया  इस मौके पर उपमंडलाधिकारी (ना) धर्मपुर  जोगिंदर पटियाल, तहसील कल्याण अधिकारी  चंदन गुलेरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी  कुंदन हाज़री व प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ पाठशाला धर्मपुर ने विशेष रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज की तथा विभाग की ओर से गोपाल सिंह, प्रिया भारती, पूजा कुमारी, लक्ष्मी, नीलम, संजय कुमार, सुनील दत्त, संदीप कुमार आदित्य भरद्वाज,विजय कुमार व अभिषेक,ने बतौर कलाकार अपनी भूमिका निभाई l

कोई टिप्पणी नहीं